Class 9 Hindi - Sparsh - Chapter Vaigyaanik Chetana Ke Vaahak Chandrashekhar Venkat Raman NCERT Solutions | 1.उनके लिए सरस्व

Welcome to the NCERT Solutions for Class 9th Hindi - Sparsh - Chapter Vaigyaanik Chetana Ke Vaahak Chandrashekhar Venkat Raman. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Exercise 1, Question 4: 1 nbsp unake lie sarasvatee kee saadhana sarakaar....
Question 4

1.उनके लिए सरस्वती की साधना सरकारी सुख-सुविधाओं से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण थी।

2. हमारे पास ऐसी न जाने कितनी ही चीजें बिखरी पड़ी हैं, जो अपने पात्र की तलाश में हैं।

3. यह अपने आपमें एक आधुनिक हठयोग का उदाहरण था।

Answer

1. जब हर आशुतोष मुखर्जी ने रामन से नोकरी छोड़कर कलकता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद लेने के लिए आग्रह करता था तब उन्होंने यह सघर्ष स्वीकार किया था जबकि वे तनखाव्ह और सुख सुविधाओ वाले पद पर कार्यरत है I

2. हमारे आस पास के वातावरण में अनेक प्रकार की चीज़े मोजूद थी जिनके रहस्य अभी तक अनसुलझे थे वो भी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश जो उनको वैज्ञानिक द्रष्टि से देख सकते थे I

3. डॉ रामन सरकारी नोकरी करते हुए भी बहू बाजार स्थित प्रयोगशाला जाते है उस प्रयोगशाला में कामचलाऊ उपकरणों तथा इच्छाशक्ति द्वारा अपने शोध कार्यो को सपन्न करते है I

More Questions From Class 9 Hindi - Sparsh - Chapter Vaigyaanik Chetana Ke Vaahak Chandrashekhar Venkat Raman

Popular Questions of Class 9 Hindi - Sparsh

Recently Viewed Questions of Class 9 Hindi - Sparsh

Write a Comment: