Class 11 Hindi - Antra - Chapter Jag Tujhko Door Jana Hai NCERT Solutions | 'जाग तुझको दूर

Welcome to the NCERT Solutions for Class 11th Hindi - Antra - Chapter Jag Tujhko Door Jana Hai. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Exercise 1, Question 5: jaag tujhako door jaana svaadheenata aandotalan....
Question 5

'जाग तुझको दूर जाना' स्वाधीनता आंदोतलन की प्रेरणा से रचित एक जागरण गीत है। इस कथन के आधार पर कविता की मूल संवेदना को लिखिए।

Answer

महादेवी वर्मा ने इस कविता में स्वतत्रता के रास्ते में आने वाली कठिनाइयो का वर्णन किया था और भारतीयों के भीतर इन कठिनाइयों से निपटने के लिए गुणों का विस्तार करने की मांग की थी वह मनुष्य को दंड संकल्पित हो जाता था वह अपने आलस्य को दूर करने के लिए प्रेरित होता था कवयित्री इसमें कड़ी मेहनत की गुणवता को विकसित करती थी वह उसे विषम परिस्थति में निडर होकर बढने के लिए कहती थी इस तरह वह उसमे निडरता  का गुण समाहित करती थी साथ ही वह उसे अपने लगाव को छोड़ने के लिए कहती थी I

More Questions From Class 11 Hindi - Antra - Chapter Mahadevi Verma

Popular Questions of Class 11 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 11 Hindi - Antra

Write a Comment: