Class 12 Hindi - Antra - Chapter Kachcha Chittha NCERT Solutions | ''ईमान! ऐसी को

Welcome to the NCERT Solutions for Class 12th Hindi - Antra - Chapter Kachcha Chittha. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 7: eemaan aisee koee cheez mere paas huee nahin to....
Question 7

''ईमान! ऐसी कोई चीज़ मेरे पास हुई नहीं तो उसके डिगने का कोई सवाल नहीं उठता। यदि होता तो इतना बड़ा संग्रह बिना पैसा-कौड़ी के हो ही नहीं सकता।'' - के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है?

Answer

 लेखक के इस कथन का तात्पर्य था कि लोग ईमान की बात करते थे वह कभी न कभी बेईमान हो जाते थे लेखक ईमान जेसी चीज़ से ही स्वय को मुक्त कर लेता था वह कहता था कि उसके पास इस तरह की कोई चीज़ नही है लेखक कि यह बात उस कथन से स्पष्ट होती थी जब उसने बोधिसत्व की मूर्ति को पाने के लिए बुढिया को 2 रूपय दिए है आगे चलकर उसे उस मूर्ति के 10 हजार मिल रहे है उसने बिना सोचे समझे मना कर दिया था I

More Questions From Class 12 Hindi - Antra - Chapter Brajmohan Vyas

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antra

Write a Comment: