अख़बार वाली घटना से नेहरू जी के व्यक्तित्व की कौन सी विशेषता स्पष्ट होती है?
अखबार वाली घटना के माध्यम से हमे नेहरु जी के व्यक्तिव में सहनशीलता मितभाषी और शालीनता मितभाषी और शालीनता के होने का पता चलता था अखबार वाली घटना यह थी कि लेखक नेहरु जी के पढ़े हुए अखबार वाली घटना यह था कि लेखक नेहरु जी के पढ़े हुए अखबार को पढ़ रहा है लेखक ने ऐसा इसलिए किया क्योकि उसको लगा कि नेहरु जी उससे अखबार वापास मागे थे I
अराफात ने ऐसा क्यों बोला की ‘वे आपके ही नहीं हमारे भी नेता हैं उतने ही आदरणीय जितने आपके लिए।’ इस कथन के आधार पर गाँधी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए।
लेखक ने सेवाग्राम में किन लोगों के आने का जिक्र किया है?
अराफात के आतिथ्य प्रेम से संबन्धित किन्हीं दो घटनाओं का वर्णन कीजिए।
कश्मीर के लोगों ने नेहरू जी का स्वागत किस प्रकार किया था?
लेखक का गाँधी जी के साथ चलने का पहला अनुभव किस प्रकार का रहा?
रोगी बालक के प्रति गाँधी जी का व्यवहार किस प्रकार का था?
'हारेंहु खेल जितावहिं मोही' भरत के इस कथन का क्या आशय है?
अगहन मास की विशेषता बताते हुए विरहिणी (नागमती) की व्यथा-कथा का चित्रण अपने शब्दों में कीजिए।
प्रियतमा के दुख के क्या कारण हैं?
देवी सरस्वती की उदारता का गुणगान क्यों नहीं किया जा सकता?
कवि ने 'चाहत चलन ये संदेसो ले सुजान को' क्यों कहा है?
लेखक ने अपने पिता जी की किन-किन विशेषताओं का उल्लेख किया है?
बालक से उसकी उम्र और योग्यता से ऊपर के कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए?
पसोवा की प्रसिद्धि का क्या कारण था और लेखक वहाँ क्यों जाना चाहता था?
संवदिया कि क्या विशेषताएँ हैं और गाँववालों के मन में संवदिया की क्या अवधारणा हैं?
लेखक ने कवि की तुलना प्रजापति से क्यों की है?
'गीत' और 'मोती' की सार्थकता किससे जुड़ी है?
कुटज किस प्रकार अपनी अपराजेय जीवनी-शक्ति की घोषणा करता है?
हाथी ने खेती की रखवाली के लिए क्या घोषणा की?
लेखक का हिंदी-साहित्य के प्रति झुकाव किस प्रकार बढ़ता गया?
कोयल और भौरों के कलरव का नायिका पर क्या प्रभाव पड़ता है?
घड़ीसाज़ी का इम्तहान पास करने से लेखक का क्या तात्पर्य है?
नायिका के प्राण तृप्त न हो पाने के कारण अपने शब्दों में लिखिए।
इन मुहावरों पर ध्यान दीजिए-
मटियामेट होना, आफत टलना, न फटकना
कवि ने 'चाहत चलन ये संदेसो ले सुजान को' क्यों कहा है?
'कोई छः बजे सुबह.......फिरकी सी आई, चली गई'- पंक्ति में निहित भाव स्पष्ट कीजिए।