लेखक का गाँधी जी के साथ चलने का पहला अनुभव किस प्रकार का रहा?
लेखक के भाई पहले से ही गाँधी जी को देखने के लिए एक निश्रित स्थान पर आते है उन्होंने लेखक से कहा है कि गाँधी जी से मिलने के लिए उन्हें सुबह 7 बजे ही वहा आना था क्योकि गाँधी जी हमेशा वही से गुजरते है सुबह सात बजते ही दोनों भाई गाँधी जी से मिलने के लिए भागते थे वहा पहुच जाते थे I
अराफात ने ऐसा क्यों बोला की ‘वे आपके ही नहीं हमारे भी नेता हैं उतने ही आदरणीय जितने आपके लिए।’ इस कथन के आधार पर गाँधी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए।
लेखक ने सेवाग्राम में किन लोगों के आने का जिक्र किया है?
अराफात के आतिथ्य प्रेम से संबन्धित किन्हीं दो घटनाओं का वर्णन कीजिए।
कश्मीर के लोगों ने नेहरू जी का स्वागत किस प्रकार किया था?
अख़बार वाली घटना से नेहरू जी के व्यक्तित्व की कौन सी विशेषता स्पष्ट होती है?
रोगी बालक के प्रति गाँधी जी का व्यवहार किस प्रकार का था?
'हारेंहु खेल जितावहिं मोही' भरत के इस कथन का क्या आशय है?
अगहन मास की विशेषता बताते हुए विरहिणी (नागमती) की व्यथा-कथा का चित्रण अपने शब्दों में कीजिए।
प्रियतमा के दुख के क्या कारण हैं?
देवी सरस्वती की उदारता का गुणगान क्यों नहीं किया जा सकता?
कवि ने 'चाहत चलन ये संदेसो ले सुजान को' क्यों कहा है?
लेखक ने अपने पिता जी की किन-किन विशेषताओं का उल्लेख किया है?
बालक से उसकी उम्र और योग्यता से ऊपर के कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए?
पसोवा की प्रसिद्धि का क्या कारण था और लेखक वहाँ क्यों जाना चाहता था?
संवदिया कि क्या विशेषताएँ हैं और गाँववालों के मन में संवदिया की क्या अवधारणा हैं?
लेखक ने कवि की तुलना प्रजापति से क्यों की है?
बालक ने क्यों कहा कि मैं यावज्जन्म लोकसेवा करूँगा?
बालक की प्रवृत्तियों का गला घोंटना अनुचित है, पाठ में ऐसा आभास किन स्थलों पर होता है कि उसकी प्रवृत्तियों का गला घोटा जाता है?
राजा ने कौन-कौन से हुक्म निकाले? सूची बनाइए और इनके निहितार्थ लिखिए।
'सूने विराट के सम्मुख...............दाग से!'- पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए।
क्षण के महत्व' को उजागर करते हुए कविता का मूल भाव लिखिए।
काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए-
हेम कुंभ ले उषा सवेरे-भरती ढुलकाती सुख मेरे
मदिर ऊँघते रहते सब-जगकर रजनी भर तारा।
ये झूठे बंधन टूटें
तो धरती को हम जानें
यहाँ पर झूठे बंधनों और धरती को जानने से क्या अभिप्राय हैं?
बड़ी हवेली से बुलावा आने पर हरगोबिन के मन में किस प्रकार की आशंका हुई?
आँखें बंद रखने और आँखें खोलकर देखने के क्या परिणाम निकले?
शेर के मुँह और रोज़गार के दफ़्तर के बीच क्या अंतर है?