-
Q1 कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी?
Ans: कोयल की कूक सुनकर कवि को ऐसा लगता था जेसे कोयल उसके लिए कोई सदेशा लेकर आई थी सन्देश महत्त्वपूर्ण था नही तो कोयल सुबह होने तक का इतजार करती थी I
Q2 कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई?
Ans: 1. कोकिला कोई संदेशा पहुचाना चाहती थी I
2. उसने दावानल की लपेट देख ली थी I3. समस्या अत्यत गंभीर थी इसलिए वह सुबह होने की प्रतीक्षा नही कर पाते थे I
Q3 किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
Ans: अग्रेजो के शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गयी थी क्योकि अगरेज सरकार की कार्य प्रणाली अन्धकार की तरह काली थी I यहाँ अन्धकार का मतलब अन्याय होता था I
Q4 कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।
Ans: कविता के आधार पर हम यह कह सकते थे कि तत्कालीन समाज में अग्रेजो द्वारा भारतीय केदियो को तरह तरह की यातनाए दी जाती थी केदियो से पशुओ की तरह काम करवाया जाता है I
Q5 भाव स्पष्ट कीजिए
(क) मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो!
(ख) हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ, खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ।Ans: (क) मृदुल वैभव की रखवाली से यहा कवि का तात्पर्य कोयल की मीठी तथा कोमल आवाज से था उसकी आवाज में मिठास होने के बाद भी जब वह वेदना पूर्ण आवाज में चीख उठती थी
(ख) अग्रेजी सरकार कवि से पशुओ के समान परिक्षम करवाते थे परन्तु इससे भी वे दुखी नही होते थे IQ6 अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?
Ans: अदरात्रि में कोयल के चीखने से कवि को अनेको आदेशे होते थे जेसे शायाद कोयल पागल तो नही हो गई थी
Q7 कवि को कोयल से ईष्र्या क्यों हो रही है?
Ans: कोयल की स्वतंत्रता से कवि को ईष्या हो रही थी वह आकाश में स्वतत्रता से उड़ान भर रही थी और कवि जेल की काल कोठरी में बंद था I
Q8 कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?
Ans: कवि के पटल पर कोयल के गीतों की कुछ मधुर स्म र्तिया अंकित थी कोयल हरी डाली पर बैठकर अपनी मधुर वैभवशाली आवाज से सम्पूर्ण स्र्ष्ठी को अल्क्रित करती थी I
Q9 हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?
Ans: कवि ने हथकडियागलत काम कर नही फनी थी उन्हें स्वतंत्रता सग्राम में भाग लेने के कारण अगरेज सरकार ने हथकडिया पहनाई थी जो उनके लिए यह गौरव की बात थी I
Q10 ‘काली तू …. ऐ आली!’-इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
Ans: इन कविता की पक्तियो में कवि ने नो बार काली शब्द का प्रयोग किया था शब्द तो एक ही है परन्तु भिन्न भिन्न अर्थो में इसका प्रयोग किया गया था I
Q11 काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए
(क) किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?
(ख) तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह! देख विषमता तेरी-मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी!Ans: (क) यहाँ कवि कोयल की वेदना पूर्ण आवाज पर अपनी आशका व्यक्त कर रहा था अपनी शेली से
कवि कोयल के कष्ट का अनुमान लगा रहा था I
(ख) प्रस्तुत काव्य पक्तियों में कवि ने अपने तथा कोयल के जीवन की विशेषमाताओ की और सकेत करता था IQ12 कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिला की ही बात क्यों की है?
Ans: यहाँ कोकिला भारत माता का प्रतीक था कोकिला राय के समय नही बोलती थी उसकी आवाज से कवि को वेदना की अनुभूति होती थी कोकिला की आवाज अन्य पक्षियों से अधिक मधुर तथा भिन्न थी I
Q13 आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा?
Ans: अगरेज सरकार के लिए स्वतंत्रता सेनानी और अपराधी एक जेसे थे दोनों उनकी व्यवस्था में खलल डालने काम करते है सरकार के लिए दोनों दोषी है सरकार क्रांतिकारीयो की आजादी की माँग को दबाना चाहती है I