-
Q1 ‘इस विजन में .अधिक है’- पंक्तियों में नगरीय संस्कृति के प्रति कवि का क्या आक्रोश है और क्यों?
Ans: इन पक्तियों के द्वारा कवि ने शहरीय स्वार्थपूण रिश्तो पर प्रहार किया था कवि के अनुसार नगर के लोग आपसी प्रेमभाव के स्थान पर पेसो को अधिक महत्त्व देते थे I
Q2 सरसों को ‘सयानी’ कहकर कवि क्या कहना चाहता होगा?
Ans: यहाँ सरसों के सयानी से कवि यह कहना चाहता था कि सरसों की फसल अब पूरी तरह तैयार हो चूकी थी I
Q3 अलसी के मनोभावों का वर्णन कीजिए।
Ans: कवि ने अलसी को एक सुंदर नायिका के रूप में चित्रित किया था उसका शरीर पतला और कमर लचीली थी वह अपने सिर पर नीले फूल लगाकर यह सन्देश दे रही थी कि प्रथम स्पर्श करने वाले को ह्र्दय से अपना स्वामी मान लेगी I
Q4 अलसी के लिए ‘हठीली’ विशेषण का प्रयोग क्यों किया गया है?
Ans: कवि ने अलसी के लिए हठीली विशेषण का प्रयोग इसलिय किया था क्योकि उसने हठ कर रखा
था कि वह अपना दिल उसे ही देगी जो उसके सिर पर रखे नीले फूल को छु लेता था IQ5 ‘चाँदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ में कवि की किस सूक्ष्प कल्पना का आभास मिलता है?
Ans: जलाशय के स्वच्छ पानी में दिन के समय सूर्य की किरणे पडती थी वे गोल प्र लम्ब्वत चमक पैदा करते थी जिसे देखकर ऐसा लगता था जेसे जल में कोई गोल और लम्बा चाँदी का चमचमाता खभा पडा हुआ था I
Q6 कविता के आधार पर हरे चने’ का सौंदर्य अपने शब्दों में चित्रित कीजिए।
Ans: कवि ने यहाँ चने के पोधो का मानवीकरण किया था उसके चने का पोधा बहुत छोटा सा था I उसके सिर पर फूला हुआ गुलाबी रंग का फूल ऐसा प्रतीत हो रहा था I
Q7 कवि ने प्रकृति का मानवीकरण कहाँ-कहाँ किया है?
Ans: 1. यह हरा ठिगना चना बाधे मुरेठा शीश पर छोटे गुलाबी फूल का सज कर खड़ा था I - यहाँ हरे चने के पोधे का छोटे कद के मनुष्य जो कि गुलाबी रंग की पगंडी बाधे खड़ा था I
2. पास ही मिल कर उगी है बिचमे अलसी हठीली I देह की पतली कमर की है लचीली, नील फूले फूल को सिर पर चढ़ाकर कह रही थी जो छुए यह दू ह्रदय का दान उसको I
- यहाँ अलसी के पोधे को हठीली तथा रमणीय स्त्री के रूप में प्रस्तुत किया था I3. और सरसों की न पूछो हो गई सबसे सयानी हाथ पीले कर लिए थे ब्याह मंडप में पधारी I
- यहाँ सरसों के पोधे को एक नायिका के रूप में प्रस्तुत किया गया था जिसका व्याह होने वाला था I
4. है कई पत्थर किनारे पी
रचुपचाप पानी
- यहाँ पत्थर जेसे निर्जीव वस्तु को
भी मानवीकरण के द्वारा जीवित
प्राणी के रूप में प्रस्तुत किया गया
था IQ8 कविता में से उन पंक्तियों को ढूंढ़िए जिनमें निम्नलिखित भाव व्यंजित हो रहा है और चारों तरफ़ सूखी और उजाड़ जमीन है लेकिन वहाँ भी तोते का मधुर स्वर मन को स्पंदित कर रहा है।
Ans: चित्रकूट की अनगढ़ चोडी कम ऊँची ऊँची पहाडिया दूर दिशाओं तक फेली थी बाँझ भूमि पर इधर उधर रीवा के पेड़ काटेदार कुरूप खड़े थे सुन पड़ता है मीठा मीठा रस टपकाता सुग्गे का स्वर
टे टे टे टे;Q9 और सरसों की न पूछो’-इस उक्ति में बात को कहने का एक खास अंदाज़ है। हम इस प्रकार की शैली का प्रयोग कब और क्यों करते हैं?
Ans: एक वस्तु की बात करते हुए दूसरे वस्तु के बारे में बताने के लिए हम इस शेली का प्रयोग करते थे इस प्रकार की शेली का प्रयोग वस्तु की विशेषताओं पर ध्यान केन्द्रित करते थे I
Q10 काले माथे और सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है?
Ans: काले माथे और सफेद पंखो वाली चिड़िया यहाँ पर दोहरे व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकता था ऐसे लोग एक और तो समाज के हितचितक बने फिरते थे I