-
Q1 लोमड़ी स्वेच्छा से शेर के मुँह में क्यों चली जा रही थी?
Ans: लोमड़ी बेरोजगार है उसे पता चला है कि शेर के मुँह में रोजगार कार्यालय था जहां उसे नोकरी मिल सकती थी वह नोकरी की अर्जी जमा कराने के लिए स्वेच्छा से शेर के मुँह में चली जा रही है I
Q2 कहानी में लेखक ने शेर को किस बात का प्रतीक बताया है?
Ans: कहानी में लेखक ने शेर को सता का प्रतीक बताया था यह सता आम जनता को धोखा देकर तथा विभिन्न प्रकार के लालच देकर अँगुलियो में नचाने का प्रयास करती थी I
Q3 शेर के मुँह और रोज़गार के दफ़्तर के बीच क्या अंतर है?
Ans: शेर का मुँह में गए जानवर कभी लोटकर नही आते थे वह मुँह में समाकर मर जाते थे या उनका अस्तित्व नष्ट हो जाता था रोजगार के दप्तर में ऐसी स्थिति नही होती थी यहाँ पर लोग नोकरी पाने की आशा में जाते थे वे यहाँ के चक्कर लगाते हुए थक जाते थे I
Q4 'प्रमाण से अधिक महत्वपूर्ण है विश्वास' कहानी के आधार पर टिप्पणी कीजिए।
Ans: यदि लोगो को किसी बात पर विश्वास था वह प्रमाण को देखते नही थे बस विश्वास के सहारे ही खाई में गिरने को तैयार हो जाते थे शेर के मुँह के बाहर रोजगार का दप्तर देखते हुए भी अनदेखा कर देते थे उन्हें बस इस बात पर विश्वास था कि शेर के मुँह में जाकर ही उन्हें हर प्रकार का सुख प्राप्त होता था अत : वह प्रमाण भी अनदेखा कर देते थे I