-
Q1 घर एक परिवार, परिवार में पाँच सदस्य हैं, किंतु कवि पाँच सदस्य नहीं उन्हें पाँच जोड़ी आँखें मानता है। क्यों?
Ans: परिवार में 5 लोग थे लेकिन देखकर लगता नही था क्योकि परिवार में सभी एक दूसरे की मजबूरी समझते थे इसलिए वह चुप रहते थे लेकिन वे यह भूल जाते थे कि चुप रहने से रिश्ते नही चलते इसलिए कवि उन्हें पाँच आँखे मानता था I
Q2 'पत्नी की आँखें आँखें नहीं हाथ है, जो मुझे थामे हुए हैं' से कवि का क्या अभिप्राय है?
Ans: कवि परिवार में सभी की विशेषता बताता था वैसे ही अपनी पत्नी की भी बताता था वह कहता था कि उसकी पत्नी का हाथ उसे बहुत प्रिय था क्योकि वह उसे हमेशा थामे रखती थी जिससे उसे एक हिम्मत बनी रहती थी वह उसे टूटने से बचाती थी I
Q3 'वैसे हम स्वजन हैं, करीब हैं ................. क्योंकि हम पेशेवर गरीब हैं' से कवि का क्या आशय है? अगर अमीर होते तो क्या स्वजन और करीब नहीं होते?
Ans: कवि ने यहाँ पैसों की वजह से रिश्तो पर पड़ने वाले फर्क का वर्णन किया था वह दोनों की तुलना करते हुए कहते थे कि गरीब लोगो के पास भले पैसा नही होता था लेकिन वह किसी को गलत नही बोलते थे किसी के साथ बुरा नही करते अपनी मेहनत का खाते थे वह सभी एक दूसरे की मजबूरी को समझते थे I
Q4 'रिश्ते हैं; लेकिन खुलते नहीं'– कवि के सामने ऐसी कौन सी विवशता है जिससे आपसी रिश्ते भी नहीं खुलते हैं?
Ans: कवि का परिवार एक निर्धन परिवार था उनकी दरिद्र हालात थी उसकी गरीबी ही उसके रिश्तो के न खुलने का कारण था परिवार के सदस्यों की इच्छा पूरी न होने की वजह से वह एक दूसरे के सामने नही जाते थे कोई भी अपने मन की बात एक दूसरे से नही कर पाता था उनके बीच अब कम बाते होती थी यह रिश्ते जीवित तो थी लेकिन इनमे मधुरता नही थी I
Q5 (क) माँ की आँखें पड़ाव से पहले ही तीर्थ-यात्रा की बस के दो पंचर पहिए हैं।
(ख) पिता की आँखें लोहसाँय की ठंडी शलाखें हैं।Ans: इसका उत्तर आप अपने अध्यापक से सलाह करके दे I