सड़क के किनारे एक सुंदर फ्लैट में बैठक का दृश्य। उसका एक दरवाज़ा सड़क वाले बरामदे में खुलता है… उस पर एक फ़ोन रखा है। इस बैठक की पूरी तसवीर बनाओ।
फर्श पर एक सुन्दर कालीन बिछा था एक तरफ सोफा रखा था उसके सामने एक छोटी और डिज़ाइनर मेज रखी थी जिस पर फूलदान तथा अखबार और अन्य पत्रिकाये रखी हुई थी सामने दीवार पर टेलीविज़न लगा था कोने में एक छोटी मेज है जिसफ़र पर टेलीफोन रखा था कमरे की
खिडकियों और दरवाजे पर पर्दा लगा हुआ था I
कविता पढ़कर तुम्हारे मन में चिड़िया का जो चित्र उभरता है उस चित्र को कागज़ पर बनाओ।
लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या क्या काम करती थीं?
पाठ में ऐसा क्यों कहा गया है कि अक्षरों के साथ एक नए युग की शुरुवात हुई?
छोटू का परिवार कहाँ रहता था?
इस गीत की किन पंक्तियों को तुम आप अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो?
नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ. पर क्या लिखा और क्यों ? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?
जिन लोगों के पास आँखें हैं, वे सचमुच बहुत कम देखते हैं-हेलेन केलर को ऐसा क्यों लगता था?
लेखक ने ‘प्रकृति के अक्षर’ किन्हें कहा है?
कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?
निबंध में लोकगीतों के किन पक्षों की चर्चा की गई है? बिंदुओं के रूप में उन्हें लिखो।
अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नज़दीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई। गई हैं?
नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ. पर क्या लिखा और क्यों ? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?
गोल, चमकीले रोड़े को यदि दरिया और आगे ले जाता तो क्या होता? विस्तार से उत्तर लिखो।
लाखों-करोड़ों वर्ष पहले हमारी धरती कैसी थी?
कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?
आशय स्पष्ट करो:
(क) रस उँडेल कर गा लेती है
(ख) चढ़ी नदी का दिल टटोलकर जल का मोती ले जाती है
तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई न देता हो तो तुम उससे सुनकर, सँधकर, चखकर, छूकर अनुभव की जानेवाली चीज़ों के संसार के विषय में क्या-क्या प्रश्न कर सकते हो? लिखो।
मसूरी और इलाहाबाद भारत के किन प्रांतों के शहर हैं?
लगभग हर जगह दुनिया की शुरुआत को समझाती हुई कहानियाँ प्रचलित हैं। तुम्हारे यहाँ कौन-सी कहानी प्रचलित है?
निबंध में लोकगीतों के किन पक्षों की चर्चा की गई है? बिंदुओं के रूप में उन्हें लिखो।