Class 10 Hindi - Kshitij - Chapter Yah Danturit Muskan NCERT Solutions | कवि ने बच्चे की

Welcome to the NCERT Solutions for Class 10th Hindi - Kshitij - Chapter Yah Danturit Muskan. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Exercise 1, Question 3: कवि ने बच्चे की मुसकान के सौंदर्य को क....
Question 3

कवि ने बच्चे की मुसकान के सौंदर्य को किन-किन बिंबों के माध्यम से व्यक्त किया है?

Answer

1. बच्चे की मुस्कान से मर्तक में भी जान आ जाती थी I मर्तक में भी डाल देगा जान I
2. कवि ने बालक के मुसकान की तुलना कमल के पुष्प से की थी जो कि तालाब में न खिलकर कवि की झोपडी में खिल रहे थे I छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात I

3. बच्चे की मुसकान से प्रभावित होकर पाषण भी पिघलकर जल बन जाता था I पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषण I
4. कवि बच्चे की मुसकान तुलना शेफालिका के फूल से करता था I झरने लग पड़े शेफालिका के फूल I
5. बच्चा जब तिरछी नज़रो से देख कर मुस्कुराता था कवि को लगता था कि वह उनके प्रति स्नेह प्रकट होता था I ‘’देखते तुम इधर कनखी मार और होती जब कि आँखे चार तब तुम्हारी दतुरित मुसकान’’

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: