Class 7 Hindi - Durva - Chapter Vishveshvaraiya NCERT Solutions | (क) तुम्हें सर्द

Welcome to the NCERT Solutions for Class 7th Hindi - Durva - Chapter Vishveshvaraiya. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 2: ka tumhen sardee garamee ke mausam mein apane....
Question 2

(क) तुम्हें सर्दी-गरमी के मौसम में अपने घर के आसपास क्या-क्या दिखाई देता है?

(ख) तुमने पाठ में पढ़ा कि एक बूढ़ी महिला ताड़पत्र से बनी छतरी लिए खड़ी थी। पता करो कि ताड़पत्र से और क्या-क्या बनाया जाता है?

(ग) विश्वेश्वरैया ने बचपन में रामायण, महाभारत, पंचतंत्र आदि की कहानियाँ सुनी थीं। तुमने पाठ्यपुस्तक के अलावा कौन-कौन सी कहानियाँ सुनी हैं? किसी कहानी के बारे में बताओ।

(घ) तुम्हारे मन में भी अनेक सवाल उठे होंगे जिनके जवाब तुम्हें नहीं मिले। ऐसे ही कुछ सवालों की सूची बनाओ।

(ङ) तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हैं?

Answer

(1) हमे सर्दी के मोसम में अपने घर के आसपास चारो तरफ हरियाली और ठंडक तथा गर्मी में चारो तरफ झुलसते पेड़ और गर्मी में व्याकुल इंसान और जीव –जन्तु दिखाई देते है I

(2) ताडपत्र से खाने की पत्तले दोने , चटाइया आदि बनते है I

(3) हमने बचपन में रजा हरिश्चन्द्र , सत्यवान – सावित्री और राजा – रानी की कहानिया सुनी है 

(4) जंगली पेड़ – पोधे अपने आप हरे – भरे केसे रहते है I मोसम अपने आप केसे बदलता है I पहाड़ दूर होकर भी पास केसे दिखते है Iओले केसे गिरते है I मेढक बारिष में ही क्यों निकलते है I

(5) हमारे विचार से गरीबी का कारण लोगो को उनका हक न मिलना है बड़े लोगो द्वारा छोटे लोगो को सताया जाना और उनका हक मारना है I

Popular Questions of Class 7 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 7 Hindi - Durva

Write a Comment: