Class 7 Hindi - Durva - Chapter Thodee Dharatee Paoon NCERT Solutions | (क) कवि बाग-बगीच

Welcome to the NCERT Solutions for Class 7th Hindi - Durva - Chapter Thodee Dharatee Paoon. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 1: ka kavi baag bageecha kyon lagaana chaah....
Question 1

(क) कवि बाग-बगीचा क्यों लगाना चाहता है?

(ख) कविता में कवि की क्या विनती है?

(ग) कवि क्यों कह रहा है कि

'आज सभ्यता वहशी बन,

पेड़ों को काट रही है?'

इस पर अपने विचार लिखो।

(घ) कविता की इस पंक्ति पर ध्यान दो-

"बच्चे और पेड़ दुनिया को हरा-भरा रखते हैं।"

अब तुम यह बताओ कि पेड़ों और बच्चों में क्या कुछ समानता है? उसे अपने ढंग से लिखो।

Answer

(1) कवि बगीचा इसलिए लगाना चाहता है जिससे उसमे रंग – बिरगे फूल खिले और चिड़िया चहचहांए I

(2) कविता में कवि की यही विनती है कि वह बगीचे के लिए थोड़ी धरती पा जाए I

(3) कवि ऐसा इसलिए कह रहा है क्योकि आज के मानव ने अपने लालच के कारण प्रकति को नष्ट करना शुरू कर दिया है वह अपने लालच में सारी धरती को अपने अंन्दर समा लेना चाहता है I

(4) पेड़ और बच्चे दोनों ही मन को शांति प्रदान करने वाले है बच्चे अपनी शेतानियो से सबका मन मोह लेते है वैसे ही पेड़ भी अपनी हरियाली से सबका मन मोह लेते है I

Popular Questions of Class 7 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 7 Hindi - Durva

Write a Comment: