Class 7 Hindi - Durva - Chapter Sabse Sundar Ladki NCERT Solutions | (क) हर्ष और कनक छ

Welcome to the NCERT Solutions for Class 7th Hindi - Durva - Chapter Sabse Sundar Ladki. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 1: ka harsh aur kanak chhote hone par bhee samudr....
Question 1

(क) हर्ष और कनक छोटे होने पर भी समुद्र की लहरों में कैसे तैर सकते थे?

(ख) हर्ष का पिता क्या काम करता था?

(ग) कनक छोटे-छोटे शंखों की मालाएँ बनाकर क्यों बेचती थी?

(घ) मंजरी को कनक क्यों नहीं भाती थी?

(ङ) मंजरी ने कनक को अपना खिलौना क्यों दे दिया?

Answer

(क)हर्ष और कनक दोनों इसलिए समुद्र की लहरों पर तैर सकते थे क्योकि दोनों बचपन से ही समुद्र की गहराइयो में जाकर सोप और मोती निकालकर लाते थे I

(ख) हर्ष का पिता रंग बिरगी कोडिया , विभिन्न प्रकार के सुंदर सुंदर शख और पत्थरों से तरह तरह के खिलोने तरह तरह की मालाए तैयार करता था I

(ग) कनक छोटे – छोटे शंख की माला बनाकर बेचती थी ताकि वह अपनी माँ की मदद कर सके क्योकि उसके पिती की मृत्यु हो चुकी थी I

(घ) मंजरी को कनक इसलिए नही भाती थी क्योकि उसे समुद्र में तैरना नही आता था और वह उसे हर्ष से दूर रखना चाहती थी I

(ड) मंजरी ने कनक को अपना खिलौना इसलिए दे दिया क्यों कि कनक ने मंजरी की जान बचाई थी I

More Questions From Class 7 Hindi - Durva - Chapter Sabse Sundar Ladki

Popular Questions of Class 7 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 7 Hindi - Durva

Write a Comment: