Class 8 Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya NCERT Solutions | (क) दोनों गौरैयो

Welcome to the NCERT Solutions for Class 8th Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 1: ka donon gauraiyon ko pitaajee jab ghar se baa....
Question 1

(क) दोनों गौरैयों को पिताजी जब घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो माँ क्यों मदद नहीं कर रही थी? बस, वह हँसती क्यों जा रही थी?

(ख) देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो। माँ ने पिताजी से गंभीरता से यह क्यों कहा?

(ग) "किसी को सचमुच बाहर निकालना हो तो उसका घर तोड़ देना चाहिए," पिताजी ने गुस्से में ऐसा क्यों कहा? क्या पिताजी के इस कथन से माँ सहमत थी? क्या तुम सहमत हो? अगर नहीं तो क्यों?

(घ) कमरे में फिर से शोर होने पर भी पिताजी अबकी बार गौरैया की तरफ़ देखकर मुसकुराते क्यों रहे?

Answer

(1) क्योकि माँ नही चाहती थी कि गोरेया का घर उजड़ जाता इसलिए वे पिताजी की मदद नही कसर रही थी और गोरेया भी पिताजी के बाहर निकालने की कोशिश को खेल समझ रही थी इसलिए वे आवाज सुनकर घोसले में से गर्दन निकालकर बाहर झाकती थी और  फिर घोसले में घुस जाती थी I

(2) माँ इसलिए परेशान थी कि यदि चिड़िया ने अंडे दिए होगे तो वे टूट सकते है और चिड़िया परेशान हो सकती है इसलिए उन्होंने पिताजी से गभीरता से कहा था चिड़िया को मत निकालो I

(3) पिताजी के इस कथन से माँ बिलकुल सहमत नही थी वे किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नही थी उनके अनुसार अगर चिडियों का घर तोडा गया तो वे बेचारी कहा जाएगी और उनके बच्चो और अंडो का क्या होगा I

(4) जब पिताजी घोसला तोड़ने चले तो उसमें अंडे देखकर उन्होंने उसे वापस रख दिया फिर गोरेया की तरफ देखकर वे मुस्कुराने लगे थे क्योकि अब उन्हें पता चल चुका है कि किसी का घर तोडना उचित नही गोरेया बच्चो के होने पर कुछ दिन ची ची करती थी उसके बाद खुद ही चिड़िया के साथ उड़कर कही और चले जाते थे I

More Questions From Class 8 Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: