Class 8 Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya NCERT Solutions | "माँ खिलखिलाक

Welcome to the NCERT Solutions for Class 8th Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Exercise 1, Question 6: quot maan khilakhilaakar hans deen quot is va....
Question 6

"माँ खिलखिलाकर हँस दीं।" इस वाक्य में 'खिलखिलाकर' शब्द बता रहा है कि माँ कैसे हँसी थीं। इसी प्रकार नीचे दिए गए रेखांकित शब्दों पर भी ध्यान दो। इन शब्दों से एक-एक वाक्य बनाओ।

(क) पिताजी ने झिड़ककर कहा, "तू खड़ा क्या देख रहा है?"

(ख) "आज दरवाज़े बंद रखो," उन्होंने हुक्म दिया।

(ग) "देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो," माँ ने अबकी बार गंभीरता से कहा।

(घ) "किसी को सचमुच बाहर निकालना हो, तो उसका घर तोड़ देना चाहिए," उन्होंने गुस्से में कहा।

तुम इनसे मिलते-जुलते कुछ और शब्द सोचो और उनका प्रयोग करते हुए कुछ वाक्य बनाओ।

संकेत –धीरे से, ज़ोर से, अटकते हुए, हकलाते हुए, फुसफुसाते हुए आदि।

Answer

कहने का अंदाज
(1) मोहन ने अपने मित्र को झिडककर कहा कि अब तुम मेरे से बात मत करना I

(2) मालिक ने नोकर को हुक्म दिया कि बाजार से सामान लेकर आओ I                         

(3) रवि ने अपने मित्र को गभीरता से अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा I

(4) पिताजी गुस्से में चिड़िया को निकलने के लिए चल पड़े I

More Questions From Class 8 Hindi - Durva - Chapter Do Gauraiya

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: