Class 8 Hindi - Durva - Chapter Bas Ki Sair NCERT Solutions | (क) शहर की ओर जात

Welcome to the NCERT Solutions for Class 8th Hindi - Durva - Chapter Bas Ki Sair. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 1: ka shahar kee or jaate hue vallee ne bas....
Question 1

(क) शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा?

"अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।"

(ख) वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?

(ग) वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया?

Answer

(1) शहर की और जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर नहर उसके पार ताड़ के व्रक्ष घास के मैदान सुदूर पहाडियों और नीला आकाश दूसरी और रक गहरी खाई थी जिसके प्रे दूर
दूर तक फेले हुए हरे भरे खेत दूर तक हरियाली ही हरियाली गाय की एक बछिया अपनी दुम ऊपर उठाए सडक के बीचो बीच बस के ठीक सामने दोड़ रही थी I

(2) वल्ली ने जिस बछिया का कुछ देर पहले सडक पर कूदते हुए देखा था वह अब सडक पर मरी पड़ी थी वह किसी गाडी के निचे आ गई थी ओह कुछ श्रण पहले जो एक प्यारा सुंदर जीव था अब अचानक अपनी सुंदरता और सजीवता खो रहा था अब वह कितना डरावना लग रहा था फेली हुई टाँगे पथराई हुई आँखे खून से लथपथ अब खिड़की से बाहर झाककर और द्रश्य देखने की उसकी इच्छा नही रही थी I वह अपनी सीट पर जमी बैठी रही I

(3) इसके लिए उसे छोटी छोटी जो भी रेजगारी हाथ लगी इकट्ठी करनी पड़ी उसे अपनी कितनी ही इच्छाओ को दबाना पडा जेसे की वह गोलियाँ नही खरीदेगी खिलोने गुबारे कुछ भी नही लेगी कितना बड़ा सयम था यह और फिर विशेष रूप से उस दिन जब जेब में पैसे होते हुए भी गाँव के मेले में गोल गोल घूमने वाले झूले पर बैठने को उसका कितना जी चाह रहा था I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: