Class 8 Hindi - Durva - Chapter Anyaay Ke Khilaaph NCERT Solutions | (क) आंध्र के घने

Welcome to the NCERT Solutions for Class 8th Hindi - Durva - Chapter Anyaay Ke Khilaaph. This page offers a step-by-step solution to the specific question from Excercise 1 , Question 1: ka aandhr ke ghane jangalon mein rahane....
Question 1

(क) आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के बीच अपना हक जमाने के लिए अंग्रेज़ों ने क्या किया?

(ख) श्री राम राजू कौन था? उसने अंग्रेज़ों के सामने आत्मसमर्पण क्यों किया?

(ग) अंग्रेज़ों से लड़ने के लिए कोया आदिवासी क्या-क्या करते थे?

कोया आदिवासियों के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम क्यों कहना चाहिए?

Answer

(1) आंध्र के घने जगलो के बीच रहने वाले कोया आदिवासी सीधी सादी खेती के माध्यम से अपनी रोटी रोजी जुटाया करते थे पर जब से अग्रेजो ने उनके बीच आकर अपना हक जमाय तो उनका जीवन मुश्किल हो गया था I

(2) आंध्र के घने जगलो में उन्ही दिनों एक साधु जगलो में आकर रहने लगा था उस साधु का नाम था अल्लूरी श्रीराम राजू श्रीराम राजू ने हाई स्कूल तक पढाई की थी उसके बाद अगली पढाई छोड़कर वह 18 वर्ष की उम्र में साधु बन गया जब वह उन जगलो में रहने आया तो आदिवासी लोगो से अच्छी तरह हिल मिल गया I

(3) आध्र के घने जगलो जब सकरी पगड़ियो से अग्रेज सेना की टुकड़ी गुजर रही होती तो जगलो में छिपे आदिवासी भारतीय सिपाहियों को गुजर जाने देते और जेसे ही अग्रेज सारजेट या कमांडर नजर आते तो उन पर अचूक निशाना लगाते I

(4) कोया आदिवासियों ने अग्रेजो के जुल्म के खिलाफ अपनी आजादी के लिए सघर्ष किया था इसलिए उनके विद्रोह को स्वत्रता सग्राम ही कहना चाहिए I

More Questions From Class 8 Hindi - Durva - Chapter Anyaay Ke Khilaaph

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: