-
Q1 सुदामा की दीनदेशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या मनोदशा हुई? अपने शब्दों में लिखिए
Ans: सुदामा की दीनदशा को देखकर दुःख के कारण श्री कृष्ण की आँखों से अश्रुधारा बहने लगी थी उन्होंने सुदामा के पेरो को धोने के लिए पानी मँगवाया था परन्तु उनकी आँखों से इतने आँसू निकले की उन्ही आँसुओ से सुदामा के पैर धुल गए थे I
Q2 “पानी परात को हाथ छयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।” पंक्ति में वर्णित भाव का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए
Ans: प्रस्तुत दोहे में यह कहा गया था कि जब सुदामा दीन हीन अवस्था में कृष्ण के पास पहुचे तो कृष्ण उन्हें देखकर व्यथित हो गए थे श्रीकृष्ण ने सुदामा के आगमन पर उनके पैरो को धोने के लिए परात में पानी मँगवाया था परन्तु सुदामा की दुर्दशा देखकर श्रीकृष्ण को इतना कष्ट हुआ था की वे स्वय रो पड़े थे I
Q3 चोरी की बान में हो जु प्रवीने।”
(क) उपर्युक्त पंक्ति कौन, किससे कह रहा है?
(ख) इस कथन की पृष्ठभूमि स्पष्ट कीजिए
(ग) इस उपालंभ (उलाहना) के पीछे कौन-सी पौराणिक कथा है?Ans: (1) उपयुक्त पक्ति श्रीकृष्ण अपने बालसखा सुदामा से कह रहे थे I
(2) अपनी पत्नी द्वारा दिए गए चावल सकोचवश सुदामा श्रीकृष्ण को भेट स्वरूप नही दे पा रहे थे परन्तु श्रीकृष्ण सुदामा पर दोषारोपण करते हुए इसे चोरे कहते थे और कहते थे कि चोरी में तो तुम पहले से ही निपुण थे I
(3) बचपन में जब कृष्ण और सुदामा साथ साथ सदीपन ऋषि के आश्रम में अपनी अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है तभी एकबार जब श्रीकृष्ण और सुदामा जंगल में लकडिया एकत्र करने आ रहे है तब गुरुमाता ने उन्हें रास्ते में खाने के लिए चने दिए है I
Q4 द्वारका से खाली हाथ लौटते समय सुदामा मार्ग में क्या-क्या सोचते जा रहे थे? वह कृष्ण के व्यवहार से क्यों खीझ रहे थे? सुदामा के मन की दुविधा को अपने शब्दों में प्रकट कीजिए
Ans: द्वारका से खाली हाथ लोटते समय सुदामा का मन बहुत दुखी है वे कृष्ण द्वारा अपने प्रति किये गए व्यवहार के बारे में सोच रहे है कि जब वे कृष्ण के पास पहुचे तो कृष्ण ने आनन्द पूर्वक उनका आतिथ्य सत्कार किया है क्या वह सब दिखावटी है कृष्ण के व्यवहार से खीझ रहे है I
Q5 अपने गाँव लौटकर जब सुदामा अपनी झोंपड़ी नहीं खोज पाए तब उनके मन में क्या-क्या विचार आए? कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए
Ans: द्वारका से लोटकर सुदामा जब अपने गाँव वापस आँए तो अपनी झोपडी के स्थान पर बड़े बड़े भव्य महलो को देखकर सबसे पहले तो उनका मन भ्रमित हो गया था कि कही में घूम फिर कर वापस द्वारका ही तो नही चला आया था I
Q6 निर्धनता के बाद मिलनेवाली संपन्नता का चित्रण कविता की अंतिम पंक्तियों में वर्णित हैउसे अपने शब्दों में लिखिए
Ans: श्रीकृष्ण की कृपा से निर्धन सुदामा की दरिद्रता दूर हो गई थी जहा सुदामा की टूटी फूटी सी झोपडी रहा करती है वहा अब सोने का महल खड़ा था कहा पहले पैरो में पहनने के लिए चप्पल तक नही है वहां अब घूमने के लिए हाथी घोड़े थे पहले सोने के लिए केवल कठोर भूमि है और अब शानदार मुलायम बिस्तरों का इंतजाम था I