-
Q1 लेखक को ओस की बूंद कहाँ मिली?
Ans: लेखक को बेर की झाड़ी पर ओस की बूंद मिली थी I
Q2 ओस की बूंद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी?
Ans: पेड़ो की जडो में निकले रोए द्वारा जल की बूंदों को बलपूर्वक धरती के भूगर्भ से खीच लाना व उनको खा जाना याद करते ही बूंद क्रोध से काँप उठी थी I
Q3 हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज/पुरखा क्यों कहा?
Ans: जब ब्रमांड में पृथ्वी व उसके साथी ग्रहों का उद्व भी नही हुआ है तब ब्रमांड में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन दो गेसे सूर्यमंडल में लपटों के रूप में विद्यमान है ऑक्सीजन व हाइड्रोजन के बीच रासयनिक क्रिया हुई थी I
Q4 “पानी की कहानी” के आधार पर पानी के जन्म और जीवन-यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए
Ans: पानी का जन्म हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के बीच रासयनिक प्रकिया द्वारा होता था जब ब्रह्मांड में पृथ्वी व उसके साथी ग्रहों का उद्धव भी नही हुआ है तब ब्रह्मांड में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन दो गैस सूर्यमंडल मेलपटो के रूप में विद्यमान है किसी उल्कापिंड के सूर्य से टकराने से सूर्य के टुकड़े कड़े हो गए उन्ही टुकडो में से एकटुकड़ा पृथ्वी रूप में उत्त्पन्न हुआ था I
Q5 कहानी के अंत और आरंभ के हिस्से को स्वयं पढ़कर देखिए और बताइए कि ओस की बूंद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी?
Ans: कहानी के अंत और आरभ के हिस्से को पढ़कर यह पता चलता था कि ओस की बूंद सूर्य उदय की प्रतीक्षा कर रही है I