-
Q1 “इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता हैआप उसी से पूछ लीजिएमैं नहीं बताऊँगा।” बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए
Ans: बिलवासी जी ने यह बात लाला झाऊलाल से कही क्योकि बिलवासी ने रुपयों का प्रबध अपने ही घर से अपनी पत्नी के संदूक से चोरी की है इस रहस्य को झाऊलाल के सामने खोलना नही चाहते है
Q2 उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई।” समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए
Ans: झाऊलाल के लिए बिलवासी ने अपनी संदूक से पैसे क्गोरी किये है अब वे अपनी पत्नी के सोने की प्रतीक्षा में है ताकि वह चुप चाप संदूक में रख देते थे I
Q3 “लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।’
“अजी इसी सप्ताह में ले लेना।”
“सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?”
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिएAns: 1. झाऊलाल की पत्नी को अपने पति झाऊलाल के वादे पर भरोसा नही है I
2. झाऊलाल कंजूस प्रवत्ति के थे I
3. उनकी पत्नी ने पहले भी कुछ माँगा था परन्तु उन्होंने हां करने के बाद भी लाकर नही दिया था I