ज्ञान की प्राप्ति - Gyan Ki Praapti Question Answers: NCERT Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit
Welcome to SaralStudy's NCERT Solutions for Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit Chapter Solutions - ज्ञान की प्राप्ति. Here, you will find detailed and accurate solutions for the chapter 3 ज्ञान की प्राप्ति (Gyan Ki Praapti), written by एनसीईआरटी (NCERT).
By going through these Gyan Ki Praapti question answers, students can deepen their understanding and enhance their preparation for exams. Use this page as a valuable tool for revising and mastering the key points in Class 8 Hindi. Whether for homework help or exam readiness, these chapter-wise solutions are designed to support your academic journey in Hindi.Our solutions are designed to help students grasp key concepts, improve their understanding of the subject, and prepare efficiently for their exams. Review important questions and answers, and get a better understanding of the story and its theme.
Exercise 1 ( Page No. : 48 )
-
Q1 |
अराड मुनि ने अविद्या किसे कहा है? |
Ans: |
अराड मुनि ने अविद्या निम्नलिखित अवस्थाओं को कहा है –
1. आलस्य
2. जन्म – मृत्यु मोह
3. काम
4. क्रोध
5. विषाद
अराड मुनि के अनुसार आलस्य , क्रोध , विषाद अंधकार है और जन्म मृत्यु मोह एव कम महामोह है इन पाँचो अविधाओ से अगर इंसान मुक्त हो गया तो उसका जीवन सार्थककहलायेगा I |
|
Q2 |
कठोर तपस्या में लगे सिद्धार्थ ने किस कारण भोजन करने का निर्णय लिया? |
Ans: |
काफी दिनों से अग्न न ग्रहण करने की वजह से सिद्धार्थ काफी दुर्बल हो चुके थे कुछ समय बाद उन्हें खुद ही ऐसा लगा कियह दुर्बलता उनको मोक्ष नही दिलवा सकती अस्वस्थ मन से कभी कोई समाधि नही पा सकता समाधि पाने के लिए मानसिक शक्ति प्रबल होनी चाहिए और मानसिक शक्ति के लिए आहार ग्रहण करना बहुत जरुरी था I |
|
Q3 |
मार कौन था? वह बुद्ध को क्यों डरा रहा था? |
Ans: |
मार सर्ध्म का शत्रु था जिसे कामदेव के नाम से भी जाना जाता है मार को लगता था कि बुद्ध उसका राज्य जीतना चाहते है वह बार – बार बुद्ध को डराने लगा ताकि उनका ध्यान भंग हो जाए और वो मोक्ष को प्राप्त करने की विद्या ना हासिल कर पाए I |
|
Q4 |
सिद्धार्थ के बुद्धत्व प्राप्त करने पर प्रकृति में किस प्रकार की हलचल दिखाई पड़ी? |
Ans: |
सिद्धार्थ के बुद्धत्व प्राप्त करने पर पूरी प्रकति में हर्षोल्लास का माहोल छा गयाबिन मोसम बरसात होने लग गई आसमान से फूलो की वर्षा होने लगी मानो पूरी प्रकति बुद्ध का स्वागत कर रही हो चारो दिशाओ में ज्ञान प्रवाहित होने लग गए I |
|
Key Features of NCERT Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit Chapter 'Gyan Ki Praapti' question answers :
- All chapter question answers with detailed explanations.
- Simple language for easy comprehension.
- Aligned with the latest NCERT guidelines.
- Perfect for exam preparation and revision.
Popular Questions of Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit
Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit
- All Chapters Of Class 8 Hindi - Sanshipt Budhcharit