-
Q1 (क) कविता में फ़र्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते हैं?
(ख) फ़र्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को ही कविता लिखना क्यों कहा गया है?
Ans: (1) कविता में सूरज धूप बिखेर देती है मुन्ना दूध की कटोरी उलट देता है हवा धूल बिखेर देती है माँ दाल चावल के दाने बिखेर देती है पापा जूते बिखेर देता है I
(2) महरी फ़र्श पर झाड़ू पोछा लगाती है वह पूरे घर को साफ़ करती है उसके द्वारा फर्श पर पोछा लगाते समय कुछ लाइने छुट जाती है जिन्हें देख कर कवि कल्पना करता है मानो महरी फर्श पर कविता लिख रही हो I
Q2 (क) तुम अगर मुन्ना की जगह रहो तो क्या करोगे और क्यों?
(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नज़र आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।
(ग) तुम कविता में सभी को कुछ न कुछ करते हुए पाते हो। उसमें से तुम्हें किसका काम सबसे ज़्यादा पसंद है और क्यों?
(घ) तुम अपने घर को साफ़ रखने के लिए क्या-क्या करते हो?
उन कामों की सूची बनाओ और उसके सामने यह भी लिखो कि तुम वह काम कब-कब करते हो?
Ans: (1) कविता में मुन्ना एक छोटा सा बच्चा है वह बाल सुलभ शरारते करता है हम भी अगर उसकी जगह होगे तो हम भी वैसे ही व्यहवार करेगे I
(2) मम्मी चावल साफ़ कर रही है मगर उससे चावल तो साफ़ हो रह है लेकिन उससे फर्श गन्दा हो रहा है मगर महरी फर्श को साफ़ करके उस गंदगी को भी साफ़ कर रही है दोनों ही अपने अपने तरीके से सफाई कर रहे है I
(3) कविता में सभी कुछ न कुछ कार्य कर रहे है मगर उनके कार्यो से घर फेल रहा है लेकिन महरी उन सभी की गंदगी को साफ़ करके घर को साफ़ कर रही है इसलिए महरी का काम सबसे ज्यादा पसंद है I
(4) बच्चे अपने अनुसार अपने द्वारा घर की सफाई के लिए किए गए कर्मो की सूची बनाकर कक्षा में प्रस्तुत करेगे