-
Q1 (क) गुड़ियों का संग्रह करने में केशव शंकर पिल्लै को कौन-कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?
(ख) वे बाल चित्रकला प्रतियोगति क्यों करना चाहते थे?
(ग) केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए विश्वभर की चुनी हुई गुड़ियों का संग्रह क्यों किया?
(घ) केशव शंकर पिल्लै हर वर्ष छुट्टियों में कैंप लगाकर सारे भारत के बच्चों को एक जगह मिलने का अवसर देकर क्या करना चाहते थे?
Ans: (1) गुडियों का सग्रह करने में केशव शंकर पिल्लै को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पडा ढेर सारी गुडियों का सग्रह करना उनके लिए मुश्किल था क्योकि एक तो गुडिया महँगी होती है दूसरे उन्हें सुरक्षित रखने के लिए जगह भी ज्यादा चहिये थी I
(2) बाल चित्रकता करवाकर वे दुनिया के बच्चो को एक मच पर लाना चाहते थे जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके और बच्चो को अन्तर्रष्ट्रीय मंच पर लाकर उनका उत्साह बढाया जा सके I
(3) बच्चे को देष विदेश और वहा के रीति रिवाज और पहनावे की जानकारी देने के लिए केशव शकर पिल्लै ने विश्व भर गुडियों का सग्रह किया I
(4) केशव शंकर पिल्लै हर वर्ष छुटीटियों में कैप लगाकर सारे भारत के बच्चो को एक जगह पर इसलिए इक्ठटा करना चाहता थे जिससे कि वे सभी एक दूसरे को जान सके अपने अपने रीति रिवाजो से एक दूसरे को परिचित करा सके I
Q2 केशव ने कार्टून बनाना, गुड़ियों व पुस्तकों का संग्रह करना, पत्रिका में लिखना व पत्रिका निकालना, बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व बच्चों का सम्मेलन कराना जैसे तरह-तरह के काम किए। उनको किसी एक काम के लिए भी तरह-तरह के काम करने पड़े होंगे। अब बताओ कि–
(क) कार्टून बनाने के लिए उन्हें कौन-कौन से काम करने पड़े होंगे?
(ख) बच्चों के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता कराने के लिए क्या-क्या करना पड़ा होगा?
(ग) केशव शंकर पिल्लै की तरह कुछ और भी लोग हुए हैं जिन्होंने तरह-तरह के काम करके काफी नाम कमाया। तुम्हारी पसंद के वो कौन-कौन लोग हो सकते हैं? तुम उनमें से कुछ के नाम लिखो और उन्होंने जो कुछ विशेष काम किए हैं उनके नाम के आगे उसका भी उल्लेख करो।
Ans: (1) कार्टून बनाने के लिए केशव शकर पिल्लै को सभी अच्छाइयो और बुराईयों को बहुत बारीकी से देखना पडा होगा उसके बाद इन्होने कार्टून बनाए जिससे किसी को बुरा भी नही लगा और उन्होंने अपनी बात भी कह दी I
(2) बच्चो के लिए बाल चित्रकला प्रतियोग्यता कराने के लिए उन्हें देष के सभी स्कूलों में निमत्रण पत्र भेजना पडा होगा हर विद्यालय से बच्चो का बुलाकर एक जगह पर विशाल प्रतियोगिता करवाने के लिए उन्हें विशाल जगह का भी इंतजाम करना पडा होगा I
(3) बच्चे अपने आस पास और सपर्क में आए हुए ऐसे व्यक्तियों और उनके द्वारा किए गए कार्यो की सूची कक्षा में शिक्षक को को प्रस्तुत करेगे I