-
Q1 (क) कवि बाग-बगीचा क्यों लगाना चाहता है?
(ख) कविता में कवि की क्या विनती है?
(ग) कवि क्यों कह रहा है कि
'आज सभ्यता वहशी बन,
पेड़ों को काट रही है?'
इस पर अपने विचार लिखो।
(घ) कविता की इस पंक्ति पर ध्यान दो-
"बच्चे और पेड़ दुनिया को हरा-भरा रखते हैं।"
अब तुम यह बताओ कि पेड़ों और बच्चों में क्या कुछ समानता है? उसे अपने ढंग से लिखो।
Ans: (1) कवि बगीचा इसलिए लगाना चाहता है जिससे उसमे रंग – बिरगे फूल खिले और चिड़िया चहचहांए I
(2) कविता में कवि की यही विनती है कि वह बगीचे के लिए थोड़ी धरती पा जाए I
(3) कवि ऐसा इसलिए कह रहा है क्योकि आज के मानव ने अपने लालच के कारण प्रकति को नष्ट करना शुरू कर दिया है वह अपने लालच में सारी धरती को अपने अंन्दर समा लेना चाहता है I
(4) पेड़ और बच्चे दोनों ही मन को शांति प्रदान करने वाले है बच्चे अपनी शेतानियो से सबका मन मोह लेते है वैसे ही पेड़ भी अपनी हरियाली से सबका मन मोह लेते है I
Q2 कविता पढ़ो और जवाब दो-
(क) कविता की कौन-सी पंक्तियाँ सबसे अच्छी लगीं?
(ख) वे पंक्तियाँ क्यों अच्छी लगीं?
Ans: (1) एक – एक पती पर हम सब के सपने सोते है शाखे कटने पर वे भोले , शिशुओ सा रोते है I
(2) ये पक्तिया इसलिए अच्छी लगी क्योकि इसमें पेडो के कटने का दर्द झलक रहा है उनके भी अपने भाव होते है उनको भी दर्द का एहसास होता है I
Q3 (क) तुम पेड़ों को बचाने के लिए क्या कुछ कर सकते हो? बताओ।
(ख) कविता में कवि ने बगीचे के बारे में बहुत कुछ बताया है। बताओ, नीचे लिखी चीज़ों में से कौन-सी चीज़ें बगीचे में होंगी?
कार
फूल
क्यारियाँ
चिड़ियाँ
सड़क
फल
खेत
तालाब
कारखाने
पेड़
कुर्सी
कागज़
पत्ता
टहनी
Ans: (1) हम पेड़ो को बचाने के लिए लोगो का पेड़ न काटने के लिए समझा सकते है नए – नए पेड़ लगा सकते है लोगो को नए पेड़ लगाने के लिए उत्साहित कर सकते है I
(2) फूल , क्यारियाँ , चिड़िया , फल , पेड़ पता , टहनी