-
Q1 (क) पोंगल का त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। पाठ के आधार पर तालिका भरो।
क्र.स.
राज्य
त्योहार का नाम
(ख) पोंगल चार दिनों तक मनाया जाता है। प्रत्येक दिन के मुख्य क्रिया-कलाप बताओ।
(ग) भारत एक कृषि प्रधान देश है। इस बात को सिद्ध करने के लिए दो उदाहरण दो।
Ans: (क)
क्र.स.
राज्य
त्योहार का नाम
1
महाराष्ट्र
तिल-गुड़-घ्या
2
पंजाब
लोहड़ी
3
गुजरात
संक्रांति
4
बंगाल
संक्रांति
5
उत्तराखंड
संक्रांत
(2) पोंगल चार दिन का त्योहार है – पहले दिन लोग भोगी त्योहार मनाते है घर की साफ़ सफाई करते है शाम को बच्चे ढोल और बाज खुशिया मनाते है दूसरे दिन घर को रंगोली से सजाते है तीसरे दिन मट्टू पोंगल मनाया जाता है चोथे दिन काणुम पोंगल होता है खाना बाँधकर पूरा परिवार घर से बाहर निकल पड़ता है जगह – जगह मेले लगते है लोग मेलो से घूमते है या आसपास के स्थान देखने के लिए चल पड़ते है I
(3) भारत में कृषि सबसे मुख्य व्यवसाय है यह व्यवसाय के साथ – साथ उल्ल्हार और त्योहार का पर्व है पूरे भारत में फसलो के पकने पर उत्सव मनाया जाता है जहां पंजाब में फसल पकने पर लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है तो दूसरी और नई फसलो के पकने पर तमिलनाडु में पोंगल मनाया जाता है I
Q2 तुम्हारे प्रदेश में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं? तुम्हें कौन सा त्योहार सबसे अच्छा लगता है?
Ans: हमारे प्रदेश में होली , दिवाली दशहरा कृष्ण जन्माष्टमी , ईद आदि बड़े धूम धाम से मनाए जाते है लेकिन मुझे इन सब त्योहारों में होली सबसे ज्यादा पसंद है क्योकि इस दिन सब आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते है I
Q3 पाठ में खेती से जुड़े अनेक शब्द आए हैं। तुम खेती या बागवानी से जुड़े कुछ औज़ारों के नाम बताओ।
Ans: खेती – बाड़ी के लिए निम्न ओजोरो का प्रयोग किया जाता है I जेसे – हल , फावड़ा , खुरपी , गेती , तसला और ट्रैकर आदि I
Q4 (क) पोंगल के दिन घर आँगन को रंगोली से सजाते हैं। रंगोली बनाने के लिए किन-किन चीज़ों का प्रयोग किया जाता है? सूची बनाओ।
(ख) नीचे दी गई जगह में रंगोली का कोई डिज़ायन बनाओ।
Ans: (1) रंगोली बनाने के लिए निम्न चीजों की जरूरत पडती है I
1. चावल
2. आटा 3. रंग
4. लकड़ी का बुरादा
(2) रंगोली डिज़ाइनQ5 पाठ में ऐसी अनेक चीज़ों के नाम आए हैं जिन्हें खाने-पीने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। बताओ, इनका प्रयोग किन पकवानों में होता है?
(क) चावल
क
चावल.....................
ङ
गन्ना.........................
ख
हल्दी.......................
च
दूध............................
ग
गुड़........................
छ
तिल...........................
घ
मक्का.......................
Ans: (1) खीर , खिचड़ी , पुलाव ,बिरयानी
(2) सब्जी , चावल , खिचड़ी , दाल
(3) पट्टी , गाजक , खटाई
(4) रोटी , पॉपकॉर्न
(5) रसावल , चीनी
(6) खीर , दही, पनीर , चाय
(7) लड्डू रेवड़ी गजक