-
Q1 (क) तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?
(ख) अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?
Ans: (1) हममे ओर रोबोट में यह अंतर है कि हमारे अंदर मस्तिष्क है जिसके द्वारा हम शी गलत के बारे में फैसला ले सकते है लेकिन राबोट तो इंसान के द्वारा बनाया गया मशीनी मानव है उसे जो आदेश दिए जाते है वह केवल वही कर सकता है हम काम करके थक सकते है पर रोबोट नही थकता I
(2) यदि हमे रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो हम उसकी मैमोरी में उस काम के निर्देश डाल देगे और वह उसके अनुसार काम करने लगेगा I
Q2 क
तुम्हारे शरीर में
चाँद पर पहुँचा है।
ख
मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से
शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।
ग
रोबोट का मस्तिष्क
लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।
घ
रोबोट का शरीर
विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।
ङ
रोबोट
कंप्यूटर है।
Ans: क
तुम्हारे शरीर में
शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।
ख
मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से
चाँद पर पहुँचा है।
ग
रोबोट का मस्तिष्क
कंप्यूटर है।
घ
रोबोट का शरीर
लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।
ङ
रोबोट
विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।
Q3 (क) अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?
(ख) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?
(ग) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है?
Ans: (1) अगर रोबोट की आँखे या हाथ न होते तो वह मशीनों के पुर्जे फिट नही कर पाता और गरम लोहे की छडे नही पकड़ पाता और आँखे अथार्त कैमरा नही होता तो वह वस्तुओ की सटीक जानकारी नही पा सकता और निर्देशों का सही से पालन नही कर पाता I
(2) रोबोट सर्दी , गर्मी में एक जेसे काम करता है वह बिना थके काम कर सकता है वह गर्म लोहे की छड को पकड़ सकता है गहरे पानी में जाकर काम कर सकता है कही आग लगी हो तो वह वहा फसे लोगो की सहायता कर सकता है I
(3) रोबोट अपने आप सोच नही सकता है वह स्वय खा नही सकता वह फूल तोड़ सकता है मगर उसकी गध नही बता सकता , वह अपनी सोच से किसी की मदद नही कर सकता I वह
किसी का सुख –दुःख नही समझ सकता IQ4 (क) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/या)
(ख) वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है ........... उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)
(ग) पहले खाना खा लो .................. पढ़ना। (लेकिन/फिर)
(घ) तुम्हें घूमना पसंद है ................... खेलना? (किंतु/या)
(ङ) मैं तैरना चाहता हूँ ................ मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/और)
(च) छाता लेकर जाओ ................. भीग जाओगे। (फिर/वरना)
Ans: (1) बल्कि
(2) और
(3) फिर
(4) या
(5) लेकिन
(6) वरना