-
Q1 नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़कर उत्तर दो।
(क) "नया संसार बसाएँगे, नया इंसान बनाएँगे।" तुम्हारे विचार से नया संसार बसाने और नया इंसान बनाने की ज़रूरत है या नहीं? कारण भी बताओ।
(ख) "रोज त्योहार मनाएँगे।" तुम्हारे विचार से क्या रोज़ त्योहार मनाना उचित है? क्यों?
(ग) "सौ सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे। दूध पूत के लिए बदल देगें तारों की चाल" क्या ऊपर लिखी बातें संभव हो सकती हैं? कारण भी पता करो?
(घ) कवि 'हम धरती के लाल' ही क्यों कहना चाहते हैं?
Ans: (1) हमारे विचार से नया संसार और नया इंसान बनाने की बेहद जरूरत है क्योकि आज के समय में लोग इसानियत और भाईचारा भूल चुके है इसे फिर से शुरू करने के लिए लोगो के व्यवहार में परिवर्तन के लिए उनके अंदर नई उमंग अथार्त नए संसार के निर्माण की आवश्यकता है I
(2) रोज –रोज त्यौहार मनाने से कवि का तात्पर्य यह है कि वह संसार में चारो और खुशयाली और त्योहार जेसा माहोल देखना चाहता है यदि ऐसा है तो रोज-रोज त्योहार मनाना उचित है I
(3) ऊपर लिखी बाते पूर्णतया सच हो सकती है यदि हम समाज में भाईचारा और प्रेम का माहोल बना दे इसके लिए करना कुछ नही है सिर्फ अपने अंदर के अहंकार को मारना है और लोगो के सुख – दुःख को आपस में मिलकर बाटना है I
(4) कवि हम धरती के लाल इसलिए कहना चाहते है क्योकि बच्चे जो मन में ठान ले उसे करके ही मानते है यदि बच्चो के प्रण से ऐसा हो हो जाए तो संसार स्वर्ग बन जाए I
Q2 'सुख-स्वप्नों के स्वर गूँजेंगे।' इसमें 'स' अक्षर बार-बार आया है। तुम भी नीचे लिखे वर्णों से वाक्य बनाओ। ध्यान रखो कि उस वर्ण से शुरू होने वाले तीन शब्द तुम्हारे वाक्य में हों।
(क) क...............................
(ख) त................................
(ग) द.................................
Ans: (1) कल कल करते झरने
(2) तारिन तनूजा तट तमाल तरुवर बहुछाए
(3) दहक दहक दमकती आगQ3 (क) कवि एक नया संसार बसाना चाहता है जहाँ मानव की मेहनत पूजी जाए, जहाँ जनता में एकता हो, जहाँ सब समान हों, जहाँ सभी सुखी हों। तुम्हें अपने संसार में ऊपर लिखी बातें नज़र आती हैं या नहीं? इन बातों के होने या न होने का क्या कारण है?
(ख) तुम भी अपने संसार के बारे में कल्पनाएँ ज़रूर करते होंगे। अपने सपनों की दुनिया के बारे में बताओ।
Ans: (1) हमे अपना संसार में ये बाते नजर नही आती है क्योकि आज का आदमी केवल अपने बारे में ही सोचता है वह केवल अपना ही भला चाहता है इसलिए यहाँ किसी की मेहनत को नही उसकी पहचान को पूजा जाता है इसी कारण सब दुखी है I
(2) में अपने संसार के बारे में ऐसी कल्पना करता हू जहां कोई किसी का दुश्मन न हो सभी एक दूसरे के बारे में सोचे एक –दूसरे का कल्याण समझे सभी मिलकर रहे I
Q4 बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
(क) समय को रहा दिखाना
(ख) जनता को एक करना
(ग) तारों की चाल बदल देना
(घ) नया भूगोल बनाना
(ङ) नया इंसान बनाना
Ans: (1) में समय को उसका महत्त्व बताते हुए उसे ऐसी राह दिखाउगा जहां लोगो का समय खराब न हो और वे सभी समय के साथ कधे से कंधा मिलाकर चल सके I
(2) में जनता को एक करने के लिए उन्हें आपसी भाईचारे के बारे में बताउगा लड़ाई –झगड़े की बुराइया बताते हुए उन्हें एक करुगा I
(3) में लोगो के अंदर से अंधविश्वास को खत्म करते हुए तारो की चाल बदल दूँगा उन्हें रुढियो बाहर निकालूँगा
(4) में समाज से बुराई मिटाकर उसका नक्शा बदल दूंगा I
(5) में इंसान के अंदर से बैर भावना का मेल निकलकर उन्हें साफ़ – सुधरा इंसान बना दूंगा I
Q5 (क) 'हम नया भूगोल बनाएँगे।' ऊपर लिखी पंक्ति में 'भूगोल' शब्द की जगह और कौन-कौन से शब्द आ सकते हैं? नीचे दिए गए बॉक्स में से छाँटो और कुछ शब्द स्वयं सोचकर लिखो।
(ख) नीचे लिखे शब्दों को तुम्हारे घर की भाषा में क्या कहते हैं?
क
देश.........................
घ
जनता......................
ख
धरती......................
ङ
त्योहार.......................
ग
दूध........................
च
इंसान........................
Ans: (क) संसार, इंसान, दुनिया, इतिहास, विश्व, राष्ट्र
(ख)
क
देश- देश
घ
जनता-जौनता
ख
धरती- पृथ्वी
ङ
त्योहार- उत्सव
ग
दूध- दुध
च
इंसान- मानुष