-
Q1 लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या क्या काम करती थीं?
Ans: लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोज़े व स्टाकिग को धोने और अपने जूतों को पोलिश करने का काम करती है I
Q2 'तुम्हे बताऊंगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है। इस बात के लिए लेखिका क्या क्या उदाहरण देती है?
Ans: यह कहकर लेखिका उनके और अभी के समय में अंतर स्पष्ट करती थी उस समय मनोरंजन का साधन ग्रामोफोन है परन्तु आज रेडियो और टेलीविज़न ने उसकी जगह ले ली थी पहले की कुलफी अब आइसक्रीम हो गयी कचोडी – समोसे की जगह अब पेटीज ने ले ली थी I
Q3 पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई क्या कहकर चिढ़ाते थे?
Ans: लेखिका ने पहली बार चश्मा लगाया है इसलिए वो कुछ अजीब सी लग रही थी उन्हें खुद भी अटपटा सा लग रहा है इस कारण उनके चचेरे भाई उन्हें छेड़ते है I
Q4 लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन-सी चीजें मज़ा ले - खाती थीं? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।
Ans: लेखिका बचपन में चाकलेट और चने जोर गरम और अनारदाने का चूर्ण मजा ले – लेकर खाती है रसभरी , कसमल और काफल उनके प्रिय फल है I