-
Q1 समान अर्थ वाले शब्द को रेखा खींचकर मिलाओ |
रिझाना लजाना
शरमाना अच्छा लगना
मौज मनाना सुगधित होना
महकना खुशी मनाना
भाना आकर्षित करना
Ans: 1. रिझाना आकर्षित करना
2. शरमाना लजाना
3. मोज मनाना ख़ुशी मनाना
4. महकना सुगधित होना
5. भाना अच्छाQ2 कविता की पंक्तियां पूरी करो-
छोटी सी बगिया में देखो… .. . … .
इधर भटकते उधर भटकते… .. …
झूम झूम कर मौज मनाते… ..
Ans: 1. छोटी सी बगिया में देखो कितने रंग जमाते फूल
2. इधर मटकते उधर मटकते तनिक नही शरमाते फूल
3. झूम – झूम कर मोज मनाते सबका मन बहलाते फूल
Q3 कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-
1.फूल सबका मन किस तरह मोह लेता है?
2.फूल किसे अपने पास बुलाता है?
3.फूल सबका मन कैसे बहलाते हैं?
4.फूल सबके मन को क्यों भाते हैं ?
Ans: 1.फूल रंग बिरगे प्यारे प्यारे लगते है और झूम झूम कर मोज मनाते हुए सबका मन मोह लेते है
2. फूल तितली और भवरे को अपने पास बुलाते है I
3. फूल तथाई तथाई नाच – नाचकर और झूम झूम कर सबका मन बहलाते है I
4. फूल अपने रंग और सुंदरता के कारण सबके मन को भाते है I