-
Q1 रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि –
(क) वह अमित से बहुत स्नेह करती थी।
(ख) अमित उसकी मित्र लीला का बेटा था।
(ग) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज़ की सामर्थ्य रखती थी।
(घ) उसे अखबार की सुर्खियों में आने का शौक था।Ans: रजनी ने अमित के मुर्दे को गभीरता से लिया था क्योकि वह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की सामथ्य रखती है
Q2 जब किसी का बच्चा कमज़ोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं। अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है, तो उस टीचर से न ले ट्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ… यह कोई मज़बूरी तो है नहीं–प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताएँ कि यह संवाद आपको किस सीमा तक सही या गलत लगता है, तर्क दीजिए।
Ans: शिक्षा निर्देशक रजनी द्वारा की गई टूशन रेकेट की शिकायत को सहजता से लेते हुए उसे कहते थे कि जब किसी का बच्चा कमजोर होता था उसके माँ बाप टयूशन लगवाते थे अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा था I यह कोई मज़बूरी तो है नहीं इस प्रकार वे अपनी जिम्मेदारियों से भागकर शिक्षको की गलत नीति को बढ़ावा दे रहे थे I
Q3 तो एक और आंदोलन का मसला मिल गया- फुसफुसाकर कही गई यह बात
(क) किसने किस प्रसंग में कही?
(ख) इससे कहने वाले की किस मानसिकता का पता चलता है।Ans: (क) यह बात रजनी के पति रवि ने पेरेट्स मीटिंग के दोरान कही रजनी ने भाषण देते वक्त प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की समस्याओं का जिक्र किया था रजनी इस अन्याय का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें आदोलन चलाने की सलाह देती थी I
(ख) इससे उसकी सामाजिक दायित्वो के प्रति उदासीनता प्रकट देती थी IQ4 रजनी धारावाहिक की इस कड़ी की मुख्य समस्या क्या है? क्या होता अगर –
(क) अमित का पर्चा सचमुच खराब होता।
(ख) संपादक रजनी का साथ न देता।Ans: (क) अमित का पर्चा सचमुच खराब होता तो ट्यूशन के रेकेट का पर्दाफाश न होता I
(ख) सपादक रजनी का साथ न देता तो रजनी की आवाज ज्यादा लोगो तक न पहुचती और शिक्षक अपने स्कूल के छत्र का ट्यूशन नहीं लेगा यह नियम को मान्यता प्राप्त नहीं होती है I