-
Q1 पथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला?
Ans: पथेर पाचाली फिल्म की शूटिग का काम ढाई साल तक निम्नलिखित कारणों से चला था I
- लेखक विज्ञापन कंपनी में काम करते है I
- कलाकार को साथ करने में समय लग जाता है I
- पैसे का अभाव है I
- तकनीकी पिछडापन आदि IQ2 अब अगर हम उस जगह बाकी आधे सीन की शूटिंग करते, तो पहले आधे सीन के साथ उसका मेल कैसे बैठता? उसमें से ‘कंटिन्युइटी’ नदारद हो जाती-इस कथन के पीछे क्या भाव है?
Ans: पथेर पचाली फिल्म के द्रश्य में अपू के साथ काश्फूलो के वन में शूटिंग करते थे सुबह शूटिंग करके शाम तक सीन का आधा भाग चितित्र है निर्देशक छायाकार छोटे अभिनेता – अभिनेत्री सभी
इस में नवागत होने के कारण थोड़े बोराए है I सात दिन बाद शूटिंग के लिए उस जगह थे IQ3 किन दो दृश्यों में दर्शक यह पहचान नहीं पाते कि उनकी शूटिंग में कोई तरकीब अपनाई गई है?
Ans: (क) पथेर पाचाली फिल्म के एक द्रश्य में श्रीनिवास नामक घूमते मिठाईवाला से मिठाई खरीदने के लिए अपू और दुर्गा के पास पैसे नहीं थे वे तो मिठाई खरीद नहीं सकते थे इसलिए अपू और दुर्गा उस मिठाईवाला के पीछे पीछे मुखर्जी के घर के पास जाते थे मुखर्जी अमीर आदमी थे उनका मिठाई खरीदना देखने में ही अपू और दुर्गा की खुशी थी I
(ख) एक द्रश्य में अपू खाते खाते ही कमान से तीर छोड़ता था उसके बाद खाना छोड़कर तीर वापस लाने के लिए जाता था सर्वजया बाएँ हाथ में वह थाली और दाहिने हाथ में निवाला लेकर बच्चे के पीछे थी लेकिन बच्चे के भाव देखकर जान जाते थे कि वह अब कुछ नहीं खाएगा भूलो कुत्ता भी खड़ा होता था उसका ध्यान सर्वजया के हाथ में जो भात की थाली थी उसकी और थे IQ4 भूलो’ की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया? उसने फिल्म के किस दृश्य को पूरा किया?
Ans: भूलो की म्रत्यु होने की वजह से उसके साथ किए हुए अधूरे शॉट को पूरा करने के लिए उसके जेसा दिखनेवाला दूसरा कुत्ता लाया गया था यह द्रश्य पूरा हुआ I
Q5 फिल्म में श्रीनिवास की क्या भूमिका थी और उनसे जुड़े बाकी दृश्यों को उनके गुजर जाने के बाद किस प्रकार फिल्माया गया?
Ans: पथेर पाचाली फिल्म के एक द्रश्य में श्रीनिवास नामक घूमते मिठाईवाला से मिठाई खरीदने के लिए अपू और दुर्गा के पास पैसे नहीं थे वे तो मिठाई खरीद नहीं सकते थे इसलिए अपू और दुर्गा मिठाईवाला के पीछे पीछे मुखर्जी के घर के पास जाते थे I मुखर्जी अमीर आदमी थे उनका मिठाई खरीदना देखने में ही अपू और दुर्गा की ख़ुशी थी I
Q6 बारिश का दृश्य चित्रित करने में क्या मुश्किल आई और उसका समाधान किस प्रकार हुआ?
Ans: पैसों की कमी के कारण ही बारिश का द्रश्य चित्रित करने में बहुत मुश्किल आई है बरसात के दिन आए और गए लेकिन पास पैसे नहीं है इस कारण शूटिंग बद है आखिर जब हाथ में पैसे आए तब अक्टूबर का महीना शुरू हुआ था I शरद ऋतु में बारिश होना तो कम ही बना था I
Q7 किसी फिल्म की शूटिंग करते समय फिल्मकार को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन्हें सूचीबदध कीजिए।
Ans: फिल्म की शूटिंग करते समय फिल्मकार को निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ा था I
- कलाकारों का चयन
- पैसों की कमी
- द्र्श्यो की निरतरता बनाए रखने में विघ्न
- संगीत तैयार करवाना आदि I