-
Q1 अंडे के छिलकों को जुराब में, कोट की जेब में या नाली में फेकना बिल्कुल ठीक नहीं इस पर अपनी राय लिखिए?
Ans: अंडे के छिलके को जुराब में कोट की जेब में या नाली में फेकना बिलकुल ठीक नही था मेरे अनुसार अंडे के छिलकेको कई और प्रयोग में भी लाया जा सकता था जेसे हम अंडे के छिलको को अच्छे से साफ़ करके धो उन्हें पिस कर उनको त्वचा को साफ़ रखने के लिए उपयोग कर सकते थे I
Q2 अंडा खाना क्या कोई अपराध है? इस पर निबंध लिखिए।
Ans: नही अंडा खाना कोई अपराध की श्रेणी ने नही आता था यह तो किसी के स्वाद के ऊपर निर्भर करता था कि वह क्या खाता था अंडा खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी थे अंडे भरपूर मात्रा में केरोटीनाय्ड्स पाया जाता था जो आँखों के सेहत के लिए बहुत जरुरी था अंडा खाने से मोतियाबिंद का खतरा नही रहता था अंडे में कोलिन पाया जाता था जिससे यधास्त तेज होती थी I
Q3 “पराया घर तो लगता ही है, भाभी” अपनी भाभी-भाई के कमरे में श्याम को पराएपन का अहसास क्यों होता है?
Ans: जब से श्याम की भाभी वीना आई थी उसने कमरे का नक्शा ही बदल दिया था पहले कमरे में सारी चीज़े इधर – उधर फेली रहती है परंतु अब हर चीज़ व्यवस्थित ढंग से रखी रहती है यही नही अब इस कमरे में उसकी भाभी – भाई का अधिकार हो गया था I
Q4 एकांकी में अम्माँ की जो तसवीर उभरती है, अंत में वह बिलकुल बदल जाती है - टिप्पणी कीजिए।
Ans: एकाकी में अम्मा जी की तसवीर रूढ़िवादी विचारोवाली महिला के रूप में उभरती थी घर में परिवार के सभी सदस्यों में कुछ ऐसी आदते थी जो उनके अनुसार अम्मा जी को बुरी लगती थी जेसे घर में अंडे खाना चन्द्रकान्ता जेसी पुस्तके पढना तथा सिगरेट पीना इत्यादि था इसलिए परिवार के सब सदस्य ये कार्य छिपकर करते थे I
Q5 अंडे खाना, ‘चंद्रकांता संतति’ पढ़ना आदि किन्हीं संदर्भों में गलत नहीं है, फिर भी नाटक के पात्र इन्हें छिपकर करते हैं। क्यों? आप उनकी जगह होते तो क्या करते?
Ans: अंडे खाना चन्द्रकान्ता संतति पढना आदि पूरी तरह से गलत नही था फिर भी नाटक के पात्र इन्हें छिपकर करते थे इसका कारण यह था कि आज भी मध्यवर्गीय परिवारों की सोच काफी रुढ़िवादी थे जिसके कारण ये सब चीजे आज भी उचित नही मानी जाती और परिवार के सदस्य इसे छुप
कर करते थे अंडा खाने में कोई बुराई नही बल्कि इससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होता था IQ6 राधा के चरित्र की ऐसी कौन सी विशेषताएँ हैं जिन्हें आप अपनाना चाहेंगे?
Ans: राधा कम पढ़ी लिखी है परन्तु उसे पढना अच्छा लगता था इसलिए वह पढती रहती थी वह किताबे मँगवा कर रखती है और रात में जब सब सो जाते थे तो वह अपनी इस इच्छा को पूरा करती थी I
- वह तेज़ दिमाग और हाजिर – जवाब था यह बात को सभालना जानती थी इसका पता तब चलता था जब अचानक ही अम्मा कमरे में उस समय आ जाती थी जब अंडे का हलवा बन रहा था I
- राधा अपने बडो का सम्मान करती थी वह अपनी सास से विन्रमतापूर्वक कहती थी कि उस कमरे में कोई गलत काम नही हो रहा था IQ7 अंडे का छिलका अनुपयोगी या कूड़ा समझा चाहता है तो उसे कहां रखा जाना चाहिए या स्वच्छता अभियान मिशन का इस बात से कोई संबंध है?
Ans: अंडे का छिलका कूड़ा समझा जाता था इसे कूड़ेदान में डाला जाता था सवछता अभियान मिशन का इस पाठ से कोई सबध नही था I
Q8 स्वच्छता अभियान मिशन पर विद्यार्थी-अध्यापक अभिभावकों की उपस्थिति में बाल सभा का आयोजन कीजिए
Ans: इसका उत्तर आप आपके अध्यापक से सलाह करके दे I
Q9 कमरे में कौन सी चीज कहाँ रखनी चाहिए? जैसे जंपर, कोट, कपड़ा, जूता, कॉपी, किताब, कूड़ा करकट आदि
Ans: कपड़े अलमारी में रखने थे कूड़ा कूड़े दान में रखना था कापी किताबो के लिए शेल्फ बनाने थे I