-
Q1 अरब में लशकर को नूह के नाम से क्यों याद करते हैं?
Ans: अरब में लशकर को नूह नाम से याद करने का कारण यह था कि एक बार उन्होंने एक जख्मी कुत्त्ते को दुत्कार दिया है इसी कारण उम्र भर रोते रहते है I
Q2 लेखक की माँ किस समय पेड़ों के पत्ते तोड़ने के लिए मना करती थीं और क्यों?
Ans: लेखक की माँ शाम के समय पेंड़ो से पत्त्ते तोड़ने के लिए मना करते है क्योकि उनका मानना है कि ऐसा करने से पेंड रोते थे और हमे बददुआ देते थे I
Q3 प्रकृति में आए असंतुलन को क्या परिणाम हुआ?
Ans: गर्मी में ज्यादा गर्मी बेवक्त की बरसाते होती है जलजले सेलाब तूफ़ान और नित नए रोग ये सारे प्रक्रति में आए असतुलन का परिणाम था I
Q4 लेखक की माँ ने पूरे दिन का रोज़ा क्यों रखा?
Ans: लेखक के घर में कबूतरों ने दो अंडे दे दिए है एक अंडा तो बिल्ली द्वारा तोड़ दिया गया है और दूसरा
अंडा लेखक की माँ के बचाने के कारण टूट गया है जिसके कारण व बहुत दुखी हो गए थे IQ5 लेखक ने ग्वालियर से बंबई तक किन बदलावों को महसूस किया? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Ans: लेखक ने ग्वालियर से बम्बई तक अनेक बदलावों को महसूस किया होता है जेसे पहले बड़े बड़े घर आँगन और दालान होते है अब डिब्बे जेसे घरो में लोगो को गुज़ारा करना पड़ता था चारो और इमारते और इमारते ही पाई जाती थी I
Q6 डेरा डालने से आप क्या समझते हैं? स्पष्ट कीजिए।
Ans: डेरा डालने का आशय होता था अस्थाई रूप से बसना आजकल पंक्षियों को अपने घोसले बनाने के लिए उपयुक्त जगह नही मिल पाती थी इसलिए व लोग इमारतो में ही अपना डेरा जमा लेते थे I
Q7 शेख अयाज़ के पिता अपने बाजू पर काला च्योंटा रेंगता देख भोजन छोड़कर क्यों उठ खड़े हुए?
Ans: शेख अयाज के पिता बाजू पर कला च्योटा रेगता देख भोजन छोड़ कर उस च्योटे को कुएं पर छोड़ने के लिए उठ खड़े होते है क्योकि उनके अनुसार उस च्योटे को घर से बेघर कर दिया है I