-
Q1 लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा अनुभूति उनके लेखन में कहीं अधिक मदद करती है, क्यों?
Ans: लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष अनुभव होता था तो हम घटित होते हुए देखते थे परन्तु अनुभूति सवेदना और कल्पना के सहारे उस सत्य को आत्मसात कर लेता था यह वास्तव में कृतिकार के साथ घटित नही होता था वह आँखों के आगे नही आया होता था जब तक ह्रदय में अनुभूति न जागे लेखन के लिए मजबूर होता था I
Q2 लेखक ने अपने आपको हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और किस तरह महसूस किया?
Ans: लेखक हिरोशिमा के बम विस्फोट के परिणामो को अखबारों में पढ़ चुका है लेखक ने अपनी जापान यात्रा के दोरान हिरोशिमा का दोरा किया है वह उस अस्तपाल में भी गया था इस अनुभव द्वारा लेखक को उसका भोक्ता बनना स्वीकारा नही है कुछ दिन पश्चात जब उसने उसी स्थान पर एक बड़े से जले पत्थर पर एक व्यक्ति की उजली छाया देखी थी I
Q3 मैं क्यों लिखता हूँ? के आधार पर बताइए कि-
Ans: (क) किसी भी लेखक को लिखने के लिए आर्थिक विवशता आतारिक विवशता प्रसिद्ध पाने के लिए और सपादक व प्रकाशक का आग्रह प्रेरित करता था I
(ख) किसी रचनाकर को उसकी आतारिक विवशता रचना करने के लिए प्रेरित करते थे परन्तु कई बार उसे सपादको के दवाब व आग्रह के कारण रचना लिखने के लिए उत्साहित होना पड़ता था I
Q4 कुछ रचनाकारों के लिए आत्मानुभूति/स्वयं के अनुभव के साथ-साथ बाह्य दबाव भी महत्त्वपूर्ण होता है। ये बाह्य दबाव कौन-कौन से हो सकते हैं?
Ans: 1. आर्थिक लाभ की आकाक्षा
2. सामाजिक परिस्थतिया
3. सपादको का आग्रह
4. विशिष्ट के पक्ष मर प्रस्तुत करने का दबावQ5 क्या बाह्य दबाव केवल लेखन से जुड़े रचनाकारों को ही प्रभावित करते हैं या अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को भी प्रभावित करते हैं, कैसे?
Ans: बिलकुल ये दवाब किसी भी क्षेत्र के कलाकार होता सबको समान रूप से प्रभावित करता था कलाकार अपनी अनुभूति या अपनी ख़ुशी के लिए अवश्य अपनी कला का प्रदशन करता था –
1. अभिनेता मच कलाकार या नत्यकार – इन पर निर्देशक का दबाव रहता था I
2. मूर्तिकार – इन पर बनवाने वाले ग्राहकों की इच्छाओं का दबाव रहता था I
3. चित्रकार- इन पर बनवाने वाले ग्राहकों की इच्छाओ का दवाब रहता था IQ6 हिरोशिमा पर लिखी कविता लेखक के अंतः व बाह्य दोनों दबाव का परिणाम है, यह आप कैसे कह सकते हैं?
Ans: लेखक जापान घूमने गया है तो हिरोशिमा ने उस विस्फोट से पीड़ित लोगो को देखकर उसे थोड़ी पीड़ा हुई परन्तु उसका मन लिखने के लिए उसे प्रेरित नही कर पा रहा है हिरोशिमा के पीडितो को देखकर लेखक को पहले ही अनुभव हो चुका है I
Q7 हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयानकतम दुरुपयोग है। आपकी दृष्टि में विज्ञान का दुरुपयोग कहाँ-कहाँ किस तरह से हो रहा है।
Ans: 1. विज्ञान के दुरूपयोग डॉ भ्रूण हत्याए बढ़ रही थी I
2. विविध कीटनाशको का प्रयोग आत्महत्या के लिए होता था I
3. आज हर देश परमाणु अस्त्रों को बनाने में लगा होता था जो आने वाले भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा होता था IQ8 एक संवेदनशील युवा नागरिक की हैसियत से विज्ञान का दुरुपयोग रोकने में आपकी क्या भूमिका है?
Ans: हमारी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती थी ये कहना की विज्ञान का दुरूपयोग होता था परन्तु हर व्यक्ति इसका दुरूपयोग करता था I
1. विज्ञान के बनाये हथियारों का यथासभव मानवता की भलाई के लिए ही करता था मनुष्य के विनाश के लिए नही होता था I
2. प्रदूषण के प्रति जनता में जागरूकता लाने के लिए अनेको कार्यक्रमों व सभा का आयोजन किया जाता था जिससे प्रदूषण के प्रति रोकथाम की जा सकती है इन समाहरो में जाकर व लोगो को बताकर हम अपनी भूमिका अदा कर सकते थे I
3. टी.वी पर प्रसारित अश्लील कार्यकर्मो का खुलकर विरोध करता था समाजोपयोगी कार्यक्रमों के प्रसारण का अनुरोध होता था
I